PMG News Yamuna Nagar
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसके चलते विद्यार्थी पढ़ाई ऑनलाइन कर रहे हैं। हर साल सैकड़ों छात्र डॉक्टर इंजीनियर बनने के लिए कॉलेज में एडिमशन के लिए प्रवेश परीक्षा देते हैं। इस बार कोचिंग सेंटर बंद हैं। इसके चलते छात्र परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। जबकि जेईई मेंस की परीक्षाएं सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा के तीन दिन बाद 18 से 23 जुलाई तक होंगी। जबकि नीट यूजी की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है।
दोनों परीक्षा की तैयारी घर बैठे छात्र मोबाइल से आसानी से कर सकें, इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल टेस्ट अभ्यास एप शुरू की है। जहां पर विद्यार्थी जेईईमेंस व नीट की परीक्षा के लिए खुद तय समय पर तीन घंटे का मॉक टेस्ट देेंगे, जो कंप्यूटर बेस ट्रेनिंग एग्जाम होगा। इसके अंदर एक टेस्ट के अंदर 75 प्रश्न होंगे। 180 मिनट का समय मॉक टेस्ट करने का दिया जाएगा। एप के अंदर कई टेस्ट हैं। जहां रोजाना छात्र अपने समय अनुसार टेस्ट देकर परीक्षा की तैयारी कर नंबर सुधार कर सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा में कंप्यूटर बेस ट्रेनिंग एग्जाम में सवाल के सही जवाब व गलत अनुसार छात्र की तैयारी के बारे में बताया जाएगा। ये परीक्षा कंप्यूटर अनुसार एक प्रश्न का जवाब देने के लिए केवल तीन मिनट का समय दिया जाएगा। जहां मॉक टेस्ट के साथ आपके परिणाम की पूरी जानकारी दी जाएगी। कितने प्रश्न अटेंड किए। कितने गलत हो गए। विषय अनुसार छात्र का मॉक टेस्ट आयोजित होगा।यह भी जानें- नीट एंट्रेस एग्जाम को पास करने के बाद छात्र एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स में एमसीआई डीसआई से मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। जेईई मेंस की परीक्षा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए होती है। इस परीक्षा को पास कर इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र दाखिला ले सकेंगे। स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रिंसिपल तपोश भट्टाचार्य का कहना है कि इस एप से निश्चित ही छात्रों को परीक्षा तैयारी करने में मदद मिलेगी।
गूगल प्ले से ऐसे डाउनलोड करें अभ्यास एप
छात्र नेशनल टेस्ट अभ्यास एप को गूगल प्ले से डाउनलोड कर अपने नाम ई मेल आईडी पासवर्ड भरने के बाद जेईई मेंस व नीट परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट दे सकेंगे।