PMG News Rohtak
कोरोना महामारी के चलते स्कूल अभी बंद हैं, ताकि संक्रमण नहीं फैले। कुछ स्कूलों में समर वेकेशन भी शुरू हो गया है, पर सरकारी स्कूल अभी भी अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। कक्षा के हर एक विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचे और उसे होमवर्क मिले। इसके लिए शिक्षक पूरजोर प्रयास कर रहे हैं।
जिन विद्यार्थियों के घर पर मोबाइल नहीं है, उन्हें मिड-डे मिल वर्कर्स की सहायता से होमवर्क पहुंचाया जा रहा है। शिक्षक खुद मिड-डे मील वर्कर्स से संपर्क कर होमवर्क पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। शिक्षाविभाग के आदेश के बाद दो से तीन शिक्षक स्कूल पहुंचकर जरूरी काम कर सकते हैं। इसलिए फिलहाल फोकस घर से पढ़ाओ अभियान पर दिया जा रहा है। इस लॉकडाउन पीरियड में शिक्षा विभाग की लगातार कोशिशों के बाद 70 फीसदी छात्र-छात्राएं व्हाट्सएप से पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, कुछ विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन नहीं था तो कुछ के पास यह सुविधा भी नहीं थी। ऐसे छात्र-छात्राओं को एसएमएस से होमवर्क दिया जा रहा है, जबकि बाकी को पहुंचाने का कार्य मिड-डे मील वर्कर व हेल्पर कर रहीं हैं। हाल ही में, डीसी आरएस वर्मा ने भी सरकारी स्कूलों की ई-लर्निंग को लेकर बैठक ली। इसमें डीसी ने शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों की ओर से किए जा रहे कार्यों को सराहा।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
बच्चों को दूसरे शिक्षकों के व्हाट्सएप से जोड़ा
ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उन स्कूलों के विद्यार्थियों को पास के स्कूलों के कक्षावार शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि विद्यार्थी पढ़ाई में पीछे ना रहे। उन्हें होमवर्क मिलता रहे। इस कोरोना काल में उनकी पढ़ाई बाधित न हो।
बेहतर कार्य पर शिक्षक सम्मनित किए जाएंगे
कोविड-19 में जिन शिक्षकों की सर्वे करने की ड्यूटी लगाई गई है। वह बेहतर कार्य कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट शिक्षाविभाग से मांगी गई है।
कुछ विद्यार्थियों के पास मोबाइल नहीं है। अभी तक उन्हें पढ़ाने में काफी दिक्कत आ रही थी। ऐसे विद्यार्थियों को मिड-डे मील वर्कर्स और हेल्पर के जरिए शिक्षक होमवर्क पहुंचा रहे हैं। अभी ऐसा कोई विद्यार्थी नहीं है, जो ऑनलाइन ना पढ़ रहा हो या उसे होमवर्क नहीं मिल रहा हो-कृष्णा फौगाट, डिप्टी डीईओ, रोहतक