हकेवि रसायन विज्ञान में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून

PMG News  Mahendergarh

हकेवि महेंद्रगढ़ में सत्र 2020-21 के लिए स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेस के अंतर्गत रसायन विज्ञान में एमएससी की 50 एवं पीएचडी पाठ्यक्रम की 08 सीटें उपलब्ध हैं। जिसमें दाखिला केंद्रीय विवि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 के माध्यम से होगा। विद्यार्थी अब 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रो. आरसी कुहाड़ का कहना है कि रसायन विज्ञान विभाग में अनुभवी एवं विशेषज्ञ शिक्षक हैं। विभागीय स्तर पर कई महत्पूर्ण प्रोजेक्ट का कार्य जारी है जो अनुसंधान की दृष्टि से विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। प्रो. कुहाड़ ने बताया कि रिसर्च से जुड़े संस्थानों में रसायन विज्ञान के प्रोफेशनल्स की बहुत मांग है। इनमें इसरो, डीआरडीओ, भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों, कॉलेजों व विवियों में रोजगार के अच्छे अवसर हैं। विवि के रसायन विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर की 50 व पीएचडी की 8 सीटों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।