सिरसा में कोरोना का कहर चौथे दिन भी जारी, शुक्रवार को ऐलनाबाद में आया पहला पॉजिटिव केस, गुरुग्राम से लौटा पीएनबी बैंक मैनेजर मिला पॉजिटिव। 24 मई को पत्नी, बेटी और मां के साथ लौटा था। अब सिरसा जिले के कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 15 हो गया है, जिनमें से 6 एक्टिव केस हैं। उनके परिजनों के सैंपल भी लिए गए हैं, उनकी पत्नी और मां कोरोना नेगेटिव मिले हैं।