लॉकडाउन की अवधि का नगर परिषद के किराएदारों का किराया माफी की संभावना

PMG News Sirsa

Sunil Nandwal
प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाऊन की अवधि का सभी सरकारी, पंचायतीराज संस्थानों, शहरी स्थानीय निकाय की दुकानों और भवनों का किराया माफ करने के दिए गए आदेश पर नगर परिषद द्वारा दो माह के किराए का आंकलन किया गया है, जोकि लगभग 30 लाख रुपये बनता है। सरकार के आदेश यदि परवान चढ़े तो नगर परिषद के दुकानदारों को दो माह के किराए से राहत मिल पाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाऊन की अवधि का किराया माफ करने की घोषणा की थी, जिसके तहत 15 मार्च से 31 मई तक के कि राया माफ करने का आदेश दिया गया था। इसके साथ ही सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और
प्राधिकरणों को देय राशि पर साधारण ब्याज पर 50 प्रतिशत छूट और अदायगी की अवधि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई करने की घोषणा की थी।
सिरसा शहर में नगर परिषद की सैकड़ों दुकानें है। पुरानी क मेटी वाली गली, ट्रेड टॉवर मार्केट, पुराना सिविल अस्पताल मार्केट, बेगू रोड पर शाह सतनाम सिहं चाकै के निकट मार्केट, हिसार रोड पर शोरूम के अलावा अन्य दुकानों कि राए पर दी हुई है। जिनसे नगर परिषद को हर माह लगभग 15 लाख रु पये कि राया अर्जित होता है।
जानकारी के अनुसार सरकार के आदेश पर नगर परिषद द्वारा दो माह की किराया अवधि की आंक लन कि या गया है, जिसके तहत 30 लाख रु पये कि राया आंका गया है। अब सरकार के आदेश प्राप्त होने पर नगर परिषद अपने किराएदारों का यह किराया माफ क र देगी। यदि सरकार की ओर से ढाई महीने की किराया माफ करने के लिए क हा गया तो राशि 37 लाख पहुंच जाएगी।
जिन किराएदारों द्वारा कि राया जमा करवाया जा चुका है, उनकी किराया राशि आने वाले महीनों में एडजस्ट हो जाएगी। वैसे अधिकांश दुकानदारों ने जुर्माने से बचने के लिए समय पर ही किराए की अदायगी कर दी थी। अब कि राएदारों की नजर सरकारे अगले आदेश पर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *