महम के सामान्य अस्पताल की नर्स में दिखे संग्धित कोरोना संक्रमण के लक्षण

PMG News Rohtak

R.C.H के अंतर्गत महम के सामान्य अस्पताल मे तैनात Mphw. Femal कर्मचारी दिनू मे असपताल मे डाक्टरों की टीम द्वारा नार्मल चेकअप की रिपोर्ट मे संग्धित कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए है
जिसको सावधानिक पूर्वक रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार गांव उल्हाणा (सोनीपत) निवासी दिनू पत्नी संजयु ने R.C.H के अंतर्गत महम के सामान्य अस्पताल 12 मई 2020 को पहली बार अनुबंध के आधार पर डियूटी ज्वानिंग की थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐहतियातन तोर पर महम सामान्य अस्पताल के समपूर्ण स्टाफ का 21 मई को कोरेना का टेस्ट हुआ था जिसमें महिला बहुउद्देश्यीय कर्मचारी दिनू की रिपोर्ट मे संगधित कोरेना के लक्षण दिखाई दिए। जिसको लेकर महम सामान्य अस्पताल मे हडकंप मच गया डाक्टरों की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला कर्मचारी को एमबुलेंस से रोहतक पीजीआई ले जाकर उसे भर्ती कराया गया। जहां पर उनका दौबारा से कोरेना की जांच करवाई जाएगी उसके बाद ही अधिकारी तौर पर सुचना मिलेगी। महम सामान्य अस्पताल के डाक्टरों ने सतकर्ता बढाते हुए संगधित महिला कर्मचारी के समपर्क मे आए सभी 25 एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी एवं स्टाफ नर्स का भी दौबारा कोरना टेस्ट करवाया गया । पिडित महिला कर्मचारी का पति सजयु उसे प्रतिदिन उल्हाणा गांव से लेकर महम अस्पताल तक छोडने व लेने आता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *