सुनारिया जेल में पहुंचा कोरोना, एक चोर ने बढ़ा दी मुसीबतें

PMG News Rohtak

सुनारिया जेल में कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां पर चोरी के मामले में बंद एक चोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद कर्मचारी, कोर्ट और जिला जेल में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जज, कोर्ट स्टाफ के 30 व्यक्ति, 19 पुलिस कर्मी और सुनारिया जेल की एक बैरक के 8 बंदियों का सैम्पल लिया है।
घर में था क्वारंटाइन, दो दिन पहले चोरी के आरोप में था पकड़ा
यही नहीं संक्रमित व्यक्ति को कोरोना वायरस की वजह से मिली छूट के दौरान घर में क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन दो दिन पहले एक दुकान में चोरी की वारदात में शामिल होने पर दोबारा जेल भेजा गया था, जब आरोपी की जांच हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला।
रोहतक की इसी सुनारिया जेल में दुराचार के मामले में दोषी संत गुरमीत राम रहीम भी बंद है अगर बाकी बंदियों का भी सैम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो सकते हैं।