नेपाल ने बिहार का पानी रोका, सीमा पर बढ़ गया विवाद

PMG News  New Delhi

नेपाल ने बिहार का पानी रोका, सीमा पर बढ़ गया विवाद
बताया जा रहा है कि भिखनाकोठी स्थित भारतीय सीमा की ओर पंडई नदी से आने वाले तीन में से एक नाले को नेपाल की तरफ से बुधवार की सुबह अचानक बंद कर दिया गया. पानी बंद कर दिए जाने से भारतीय इलाके के लोगों में आक्रोश बढ़ गया लोगों ने बॉर्डर पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.