म्यांमार के 22 नागरिकों को गया एयरपोर्ट पर रोका गया

 PMG News New Delhi

म्यांमार के 22 नागरिकों को गया एयरपोर्ट पर रोका गया,
दिल्ली पुलिस ने जारी किया है लुकआउट नोटिस
म्यांमार के 22 नागरिकों को अब दिल्ली भेजा जाएगा और दिल्ली पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। फिलहाल इन सभी को गया में ही रखा गया है। चर्चा है कि यह सभी तबलीगी जमात से जुड़े हैं और किसी तरह कोलकाता से गया पहुंचे थे। गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से लुकआउट सर्कुलर जारी होने के कारण इन लोगों को इमीग्रेशन ने क्लीयरेंस नहीं दिया।