CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने तीन को मार गिराया

PMG News  Chaibasa (Bihar)

CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने तीन को मार गिराया आज सुबह नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. एक नक्सली गोली लगने से घायल है. यह मुठभेड़ पोड़ाहाट जंगल की है.