PMG News Rohtak
रोहतक पुलिस ने गत दिनों महम में हुई स्नैचिंग की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल दोनो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियो को 29 मई तक पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों बारे खुलासा होने की उम्मीद है। आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जा रही है।
प्रभारी थाना महम निरीक्षक नवीन जाखड़ ने बताया कि महम निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 21.05.2020 को दोपहर के समय वह अपनी लड़की के साथ घरेलू सामान लेने के लिए बाजार में जा रही थी। जब वे दोनो डाकखाना के पास पहुंची तो पीछे से बाईक सवार दो युवक आए तथा उसकी लड़की के हाथ से थैली छीनकर फरार हो गए। थैली में 2200/- रुपये, पर्स, मोबाईल फोन आदि सामान था। महिला की शिकायत के आधार पर धारा 379ए/34 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 202/2020 अंकित किया गया। मामलें को हल करने के लिए उप.नि. भुप सिंह व मुख्य सिपाही यशवीर के नेतृत्व में विशेष टीम की स्थापना की गई। विशेष टीम द्वारा छापेमारी करते हुए दिनांक 26.05.2020 को मंदीप उर्फ होकर पुत्र प्रकाश निवासी गांव खरकड़ा हाल शिव कालोनी महम व अमित उर्फ लीली पुत्र सज्जन संह निवासी खेड़ी महम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नशा करने के आदी है। आरोपियो ने नशे के लिए ही स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है