PMG NEWS SIRSA
डीएवी कॉलेज, पुण्डरी (कैथल) द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के दौरान हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की बी कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा गरिमा ने प्रथम स्थान अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि गरिमा निरंतर तीन वर्षों से रचनात्मक, सृजनात्मक, कल्पनात्मक व कलात्मक क्षेत्रों से संबंधित गतिविधियों में स्थानीय, ज़िला व राज्य-स्तर पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अनगिनत उपलब्धियां अर्जित कर चुकी है। महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. के के डूडी ने कहा है कि गरिमा की उपलब्धियों को देखते हुए उसे राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की स्टार छात्रा कहा जा सकता है। इस मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्रा द्वारा अर्जित इन सफलताओं एवं बड़ी उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी, सोशल सक्रेटरी डा. दलजीत सिंह, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. रुपिंदर कौर, जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह, सोशल मीडिया चैम्पियन प्रो. शिवानी सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने गरिमा को मुबारकबाद प्रदान की है और गरिमा के सुखद, सफल एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।