PMG News Rohtak
27 मई : उपायुक्त आर.एस.वर्मा ने बताया कि सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेेने हेतु ऑनलाईन आवेदन करने वाले 925 किसानों को 1211 कृषि यंत्र (लेजर लैंड लेवेलर को छोडक़र) खरीदने की अनुमति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र देने हेतु 20 से 29 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस दौरान जिले के 1021 किसानों ने 1211 कृषि यंत्रो के लिए आवेदन किया था। कोरोना संकट को देखते हुए विभाग ने पोर्टल पर जिले के 925 किसानों को 1211 कृषि यंत्र (लेजर लेवेलर को छोडक़र) खरीदने के लिए अनुमति दे दी है। अब किसानो को कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर यंत्र खरीदने के लिए अनुमति की जरुरत नही होगी। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसान पंजीकृत विके्रता से यंत्र खरीद कर ऑनलाइन पोर्टल पर सही जानकारी देगें। किसान को यंत्र खरीदने और विवरण अपलोड करने के लिए 15 जून का समय दिया गया है। किसान को अपना यंत्र खरीद कर उसका बिल, ई-वे बिल, यंत्र के साथ खड़े होकर फोटो तथा स्वयं घोषणा पत्र जो की साईट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 15 जून तक साईट पर अपलोड करने होंगे। उसके बाद कृषि विभाग भौतिक सत्यापन के लिए किसानो को बुलाएगा, उस समय किसान अपने सम्बंधित कागजात जमा करवायेगा।
उन्होंने बताया कि खरीद उपरांत तथा खरीद बिल अपलोड होने के बाद यदि किसान विभाग के दिशा-निर्देशों की शर्तो की अनुपालना नही करता है, तो वह अनुदान का पात्र नही होगा। सहायक कृषि अभियंता, श्री विजय कुंडू ने बताया कि 17 प्रकार के कृषि यंत्रो के लिए आवेदन मांगे थे अब इस लिस्ट में लेजर लैंड लेवेलर को छोडक़र अन्य यंत्र खरीदने के लिए परमिशन दी गई है। उन्होंने बताया कि 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसान, महिला और अनुसूचित जाति से सम्बंधित किसानो को यंत्र पर 50 प्रतिशत और 5 एकड़ से ज्यादा भूमि वाले किसानो को 40 प्रतिशत सब्सिडी यंत्रो पर दी जा रही है।