PMG News Hisar
Satbir Chauhan
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी की प्रधान डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण पर रोक के लिए आमजन की जागरूकता व सहायता के लिए जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आवश्यकता अनुसार अनाज मंडियों, बैंकों व अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, हाथ सैनेटाइजेशन के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।
जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि स्वयंसेवकों के माध्यम से अनाज मंडी, नारनौंद व खेड़ी चौपटा में सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विस्तृत रूप से मंडी में रहने वाले किसानों को अवगत करवाया जा रहा है। इस दौरान आमजन को समझाया जाता है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त अपने हाथ साबुन से साफ करें।
उन्होंने बताया कि रैडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवकों द्वारा ब्लड बैंक, सामान्य हस्पताल व अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में ब्लड बैंकों में रक्त के अभाव होने पर रक्तदाताओं एवं स्वयंसेवकों को भेजकर स्वैच्छिक रक्तदान करके रक्त की पूर्ति की जा रही है।