यूके में हुए भारत के चर्चे, सांसद सुनीता दुग्गल ने रखें विचार

PMG News  Sirsa

यूरोपियन कमीशन एंड डीएफआईडी की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में कोविड-19 को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने विचार रखें। यूके के सांसद निखिल की ओर से आयोजित वेब कांफ्रेंस में भारत देश से सांसद सुनीता दुग्गल सहित यूके, नेपाल व बंगलादेश से सांसद शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के नगराध्यक्ष नीरज बांसल ने बताया कि सांसद सुनीता दुग्गल ने इस वेब कांफ्रेंस में कोविड-19 को लेकर अपनी अभिव्यक्ति दर्ज की। इस दौरान भारत देश में कोविड-19 को लेकर अपनाई जा रही सावधानियों, जारी हिदायतों के सिलसिले में भी अपने विचार सांझा किए गए। इसके अतिरिक्त दुग्गल ने पर्यावरण, ट्रैफिक को लेकर भी अपने विचार रखें।
नीरज ने बताया कि सांसद सुनीता दुग्गल के लिए जनहित सर्वोपरि है। वे दिल्ली में रहते हुए भी सिरसा लोकसभा की सेवा में जुटी है। लोगों को आ रही समस्याओं का फोन ही पर निदान कर रही है। यूरोपियन कमीशन द्वारा आयोजित वेब कांफ्रेंस में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर सांसद सुनीता दुग्गल ने भारत देश को गौरवान्वित किया है।