PMG News Panipat
उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर जाकर औचक निरीक्षण किया और मौके पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की पूरी निगरानी के साथ चैकिंग करें।
उन्होंने कहा कि लोकडाऊन की पूरी पालना सुनिश्चित की जाए, कोई भी कानून का उल्लंघन ना करे। आने-जाने वालों का अनुमति पत्र भी चैक किया जाए। अगर किसी के पास अनुमति नही है तो उसे वापिस भेजा जाए।
सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की जाए। गाडिय़ों में चैक किया जाए कि सवारियां भीड़ के साथ ना बैठी हो। उन्होंने मौके पर ही कई गाडिय़ों को चैक भी किया, सभी के पास आने-जाने की अनुमति पाई गई।
डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में दौरे के बाद सिविल सर्जन डा0 संतलाल वर्मा को निर्देश दिए कि यमुना पुल के पास बोर्डर पर मेडिकल टीम की तैनाती की जाए और बगैर थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी ना जाने दिया जाए। यदि किसी का टैम्प्रेचर हाई है या उसमें कोरोना से सम्बंधित लक्षण नजर आ रहे हो तो उसे वापिस भेजा जाए।