राज्यमंत्री समेत 15 विधायकों का होस्टल में ठहरने का मामला, अब देना होगा 50 फीसदी किराया, नोटिस जारी

PMG News Chandigarh

हरियाणा एमएलए हॉस्टल में नियमों की अवहेलना कर कमरों का इस्तेमाल कर रहे विधायकों से अब 50 फीसदी किराया वसूल किया जाएगा
जिसमें एक राज्यमंत्री समेत 15 विधायक शामिल हैं। इनका 50 फीसदी किराया इनका माफ कर दिया है।
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों द्वारा तीन दिन से ज्यादा हॉस्टल के कमरे ठहरने पर प्रति दिन 700 रुपए के हिसाब से किराया बताकर इन सभी को नोटिस भेजे थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्पीकर ने एमएलए हॉस्टल का पूरा रिकॉर्ड मांगा। रिकॉर्ड में देखा गया कि कई एमएलए के नाम 15-15 दिन से एमएलए हॉस्टल के कमरें बुक हैं, जबकि एमएलए को तीन दिन से ज्यादा निर्धारित दर पर कमरे नहीं दिए जा सकते।