PMG News Sonipat
सोनीपत के गांव अकबरपुर बारोट से नरेला रोड पर एक डेड बॉडी मिली। शव हरियाणा पुलिस के एक एएसआई का पाया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे गांव अकबरपुर बारोट के सरपंच रमेश ने बरोट चौकी इंचार्ज को फोन पर सूचना दी की अकबरपुर बरोटा से नरेला रोड पर रोड से कुछ दूर अंदर रबजहां की पटरी पर नग्न अवस्था में एक शव पड़ा है
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को चेक किया तो यह डेड बॉडी हरियाणा पुलिस में कार्यरत ASI राजवीर की निकली। जो जिला पुलिस लाइन सोनीपत में केशियर के पद पर तैनात था। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।