कोरोना संकट के बीच अब टिड्डी अटैक का अलर्ट, राज्य सरकार ने जारी की एडवाजरी

PMG New Chandigarh

टिड्डी दल के अटैक को लेकर जो एडवाइजरी जारी की गई है उसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान से निकला टिड्डियों का दल यूपी के सीमावर्ती जिलों तक पहुंच चुका है। यूपी और मध्य प्रदेश में टिड्डियों ने फसलों पर कहर बरपाया है लिहाजा अब बिहार में भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। एडवाइजरी जारी की है उसके मुताबिक मक्का के साथ-साथ आम, लीची और अन्य सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बचाव के लिए खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने को कहा गया है।