PMG News New Delhi
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10वीं के परीक्षार्थियों को इस बार रिजल्ट में स्किल विषय का फायदा होगा। ये विद्यार्थी अपने मुख्य तीन विषय गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में से किसी एक में फेल होते हैं तो उन्हें छठे विषय (स्किल विषय) से रिप्लेस कर दिया जाएगा। यानी उन्हें पास कर दिया जाएगा। बोर्ड की इस सुविधा से शिक्षा सत्र 2019-2020 के कक्षा 10वीं के रिजल्ट पर भी असर होगा। इस बार रिजल्ट में फेल परीक्षार्थियों की संख्या कम होगी।
100 से अधिक स्किल विषय मौजूद
इसका फायदा केवल उन्हीं छात्रों को होगा, जिन्होंने छठे विषय के तौर पर स्किल विषय लिया होगा। अभी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं में लगभग 100 से अधिक स्किल विषय चलाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि अब तक मुख्य विषय में फेल परीक्षार्थी को पास करने के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होती थी। अब अगर एक विषय में फेल हैं तो उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं देनी होगी। बल्कि वे स्किल विषय लेकर पास कर जाएंगे। बोर्ड ने 10वीं में छठे विषय के तौर पर स्किल विषय रखने की सुविधा 2019 में शुरू की थी। 2019 में नौवीं के छात्रों को भी यह सुविधा दी गई।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
विद्यार्थी जिस जिले में हैं वहीं से दे सकेंगे परीक्षाएं, आदेश जारी
मंडल ने विद्यार्थियों की सहुलियत के लिए नया आदेश जारी किया। हायर सेकंडरी के विद्यार्थी जहां है वहीं से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी व्यावसायिक, हायर सेकंडरी (अंधमुक्त बधिर) के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं 9 जून को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसौरिया ने बताया माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण कई परीक्षार्थी अपने वर्तमान निवास से अन्य स्थानों पर जा चुके हैं। ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हो इस उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्णय लिया है कि विस्थापित परीक्षार्थी विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस भी जिले में निवासरत हैं, वहीं से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।