PMG News Chandigarh
पहली जुलाई से हरियाण भर के कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को लेकर बनाई अपनी इस योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी कॉलेजों से केयू प्रशासन ने विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट के अंक जमा कराने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। 10 जून तक सभी विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट के अंक कॉलेजों को यूनिवर्सिटी परीक्षा शाखा के पास भेजने होंगे।
इधर, प्राध्यापकों ने भी केयू के निर्देशों का पालन करते हुए 30 मई तक विद्यार्थियों को अपनी-अपनी असाइनमेंट जमा कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि तय समय से पहले ही हर विद्यार्थी के अंक भेजे जा सकें। जिले में 12 कॉलेजों में 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, लॉकडाउन के कारण इन सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
परीक्षा को लेकर अधिसूचना आई, डेटशीट आनी बाकी
केयू प्रशासन ने एक जुलाई से परीक्षाएं करवाने की अधिसूचना भी जारी की है। अभी तक केयू परीक्षा शाखा की ओर से डेटशीट जारी नहीं की गई है। इसी सप्ताह डेटशीट जारी होने की भी उम्मीद है। केयू की सबसे पहले फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाने की योजना है।
परीक्षा के बाद जल्द परिणाम पर फोकस
केयू प्रशासन का फोकस अब इस बात पर है कि परीक्षा शेड्यूल में हुई देरी को कुछ हद तक परिणाम जल्द घोषित करके कम किया जाए। इसी के चलते परीक्षा शाखा ने परीक्षा से पहले ही परिणाम को भी जल्द तैयार करने पर फोकस किया है।
अभी तक की तैयारी के हिसाब से सबसे पहले केयू प्रशासन फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने की योजना बना रहा है। इसके बाद बाकी के सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में भी कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। अभी तक की जानकारी के अनुसार जुलाई से परीक्षाएं लेने की तैयारी चल रही है- डॉ. रेखा शर्मा, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी एवं प्रिंसिपल, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज करनाल।