दिल्ली अप्रूवल के लिए भेजी गई शिवराज सिंह मंत्री मंडल की प्रस्तावित लिस्ट लीक

PMG News  New Delhi

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल की प्रस्तावित लिस्ट को एक तरफ दिल्ली में अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है तो दूसरी तरफ लीक कर दिया गया है। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में इस लिस्ट को पॉलिटिकल गॉसिप के तहत छाप दिया है। यह सब कुछ शायद इसलिए किया गया है ताकि अंतिम निर्णय से पहले दावे आपत्तियां प्राप्त की जा सके एवं उन पर विचार किया जा सके।
मंत्री पद के लिए भाजपा विधायकों के नाम
भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयार की गई लिस्ट में इन विधायकों के नाम शामिल हैं:- भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, रामपाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, अजय विश्नोई, गौरीशंकर बिसेन, संजय पाठक, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विजय शाह, ओमप्रकाश सकलेचा, जगदीश देवड़ा, यशपाल सिंह सिसोदिया, हरिशंकर खटीक, प्रदीप लारिया, पारस जैन, रमेश मेंदोला, गोपीलाल जाटव, मोहन यादव और सुरेंद्र पटवा के नाम शामिल हैं।
मंत्री पद के लिए सिंधिया समर्थक एवं कांग्रेस से भाजपा में आए नाम
पूर्व मंत्री इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा ऐंदल सिंह कंषाना, हरदीप सिंह डंग, बिसाहू लाल सिंह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और रणवीर जाटव भी संभावितों में हैं।