लॉकडाउन के दौरान जीसीडब्ल्यू सिरसा की छात्राओं ने दिखाई सक्रियता; किए सर्टिफिकेट कोर्स और स्पर्धाओं में जताई सहभागिता

PMG NEWS SIRSA

लॉकडाउन के दौरान राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने स्थानीय, ज़िला, राज्य, राष्ट्र-स्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न ऑनलाइन स्पर्धाओं में सहभागिता दर्ज़ करवाते हुए अनेकों पुरस्कार अर्जित किए और प्रमाणपत्र हासिल किए हैं। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर ने बताया कि इस क्रम में आर के एस डी कॉलेज, कैथल द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरूकता से संबंधित आयोजित ऑनलाइन राष्ट्र-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की छात्राओं हरदीप कौर व सिमरन ने नब्बे प्रतिशत और नवदीप कौर ने पच्चासी प्रतिशत अंक लेकर उत्साहवर्धन प्रमाणपत्र हासिल किए।

लॉकडाउन के दौरान महाविद्यालय की छात्रा संदीप कौर ने अपनी विलक्षण रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए अति-महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। संदीप कौर ने श्री आर एल टी कॉलेज ऑफ़ साइंस, अकोला के भाषा विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनश्चय प्रकोष्ठ से ‘स्मार्ट इंग्लिश ऑनलाइन ग्रामर सर्टिफिकेट कोर्स’ छयानवे प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर एक महत्त्वपूर्ण सफलता व उपलब्धि अर्जित कर अपना, अपने परिवार व महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। संदीप कौर ने शेषराऊ वानखेड़े कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एन्ड कॉमर्स, खापरखेड़ा व सेंट जोसेफ’स कॉलेज, इरिन्जालाकुडा (केरल) द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरूकता संबंधी ऑनलाइन कार्यक्रम व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज़ करवाते हुए प्रशंसनीय प्रमाणपत्र भी हासिल किए। संदीप कौर, हरदीप कौर, सिमरन, नवदीप कौर एवं अन्य प्रतिभागी छात्राओं द्वारा अर्जित इन उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी, जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह, सोशल मीडिया चैम्पियन प्रो. शिवानी सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने मुबारकबाद प्रदान की है और इनके सफल, सुखद, स्वर्णिम भविष्य के प्रति मंलकामनाएँ व्यक्त की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *