PMG News Chandigarh
हरियाणा में गर्मी ने अपना कहर ऐसा बरपाया है कि सभी की हालत खराब हो गई है दिन तो छोड़िए सुबह 9 बजे भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस बीच एक राहत भरी खबर आई है जो आपको खुश कर सकती है। बताया जा रहा है कि 28 से 31 तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी-बारिश के आसार हैं। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि 28 मई को पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, जिसका असर 31 मई तक रहेगा
दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवा चलेगी। कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी, जिससे तापमान कम होगा। 1 जून के बाद तापमान फिर बढ़ेगा और लू चलेगी।