PMG News jhajhar
झज्जर के कबलाना गांव के नौसैनिक गौरव दत्त शर्मा सोमालिया में शहीद हो गए। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो हर किसी के आंखों में आंसू थे। गौरव दत्त शर्मा भारतीय नेवी में जेसीओ के पद पर कार्यरत थे और फरवरी में ही उनकी शादी हुई थी। सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों ने बताया कि गौरव ने करीब आठ साल पहले इंडियन नेवी ज्वाइन की थी, इस समय वो सोमलिया के समुद्री इलाके में तैनात थे, 19 मई को अचानक शिप में दिक्कत आ गई थी और जब वो इंजन को मैन्युअली ठीक रहे थे, तो उनकी जान चली गई।
परिजनों ने बताया कि गौरव की इसी साल फरवरी में शादी धारौली गांव की पूनम के साथ हुई थी। फरवरी में गांव कबलाना में गौरव की शादी पर शहनाई गूंजी थी और महज 99 दिन बाद ही गांव में मातमी धुन से पूरे गांव की आंखे नम हो गई। गौरव इसी दस मार्च को ही ड्यूटी पर गए थे।
जानकारी के मुताबिक गौरव वॉलीबॉल के खिलाड़ी थी और इसी खेल की बदौलत मेडल जीतकर वो इंडियन नेवी में पहुंचे थे वहीं इंडियन नेवी में रहकर भी कई बार पदक जीते थे। गौरव के छोटे भाई राहुल दत्त रेलवे में हैं, जबकि एक बहन निशा की शादी हो चुकी है।