हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ड्यूटी से अनुपस्थित रहे शिक्षक, स्कूलों पर किया फाइन

PMG News Yamuna Nagar

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च 2019 में हुई 10वीं व 12वीं बोर्ड की सालाना परीक्षा में जिन प्राइवेट स्कूलों के टीचर ड्यूटी से अनुपस्थित रहे, उनके स्कूलों पर फाइन किया गया है। बोर्ड ने इन पर पांच हजार रुपए जुर्माना किया है। बोर्ड ने इसकी लिस्ट जारी की है। वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ मैनुअल भी है। प्रदेश के 231 स्कूल हैं, जबकि यमुनानगर जिले के 10 से अधिक स्कूल इस लिस्ट में शामिल हैं।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पहले भी ऐसे स्कूलों पर जुर्माना किया गया था। उस समय बोर्ड ने सख्ती नहीं की थी। उन स्कूलों के बोर्ड रोल नंबर भी जारी कर दिए थे। इस बार बोर्ड की ओर से मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। सहूलियत के लिए वेबसाइट पर अपलोड भी किए हैं।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।

इन स्कूलों के हैं लिस्ट में नाम| आस्था सीनियर सेेकेंडरी स्कूल, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी, दशमेश सीनियर सेकेंडरी, टैगोर हाई, डीएवी, जनता सीनियर सेकेंडरी, टैगोर बाल निकेतन हाई, एमएलएन सीनियर सेकेंडरी, हिंदू सीनियर सेकेंडरी, एसएनएम सीनियर सेकेंडरी, स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री ऊंचा चांदना, आदर्श विद्या मंदिर, बीडी शास्त्री मेमोरियल, ग्रीन फील्ड हाई, एमएलएन स्कूल, स्वामी विवेकानंद सीनियर सेंकेंडरी, माडर्न हाई, केसी हाई, शहीद राजगुरु सीनियर सेकेंडरी कांजीबांस, स्वामी विवेकानंद लेदी, बीएएसआर सीनियर सेकेंडरी, आदर्श हाई, श्रीकृष्णा सीनियर सेकेंडरी, संधू हाई स्कूल मच्छरौली के नाम लिस्ट में बोर्ड की ओर से दिए गए हैं।