PMG NEWS SIRSA
आईबी कॉलेज, पानीपत के महिला प्रकोष्ठ व क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘लक्ष्य-2020’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न राष्ट्र-स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में निबंध-लेखन प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा संदीप कौर ने द्वितीय पुरस्कार अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इससे पहले भी संदीप कौर ने स्थानीय, ज़िला, राज्य व राष्ट्र-स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। संदीप कौर ने विज्ञान एवं तकनीक विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित व मोहम्मद साथक कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एन्ड साइंस, शोलिंगनल्लूर (तमिलनाडू) द्वारा कोविड-19 के संबंध में आयोजित राष्ट्र-स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतोयोगिता में शानदार सहभागिता दर्ज़ करवाते हुए प्रशस्ति-पत्र प्राप्त किया है। संदीप कौर ने डी बी एफ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एन्ड साइंस, सोलापुर द्वारा आयोजित राष्ट्र-स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रतिबद्धता-प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। इसके अलावा संदीप कौर को राजीव गाँधी विश्वविद्यालय, दोईमुख (अरुणाचल प्रदेश) के वाणिज्य विभाग द्वारा कोविड-19 से संबंधित ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के उपहार स्वरूप प्रोत्साहन प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। संदीप कौर ने कर्मवीर भाऊराव पाटिल कॉलेज, वाशी व आर के एस डी कॉलेज, कैथल द्वारा आयोजित राष्ट्र-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भी अपनी सहभागिता दर्ज़ करवाई है। लॉकडाउन के दौरान संदीप कौर की इन राष्ट्र-स्तरीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अर्जित उपलब्धियों व रचनात्मक गतिविधियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा.के के डूडी, जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह, सोशल मीडिया चैम्पियन प्रो. शिवानी सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने संदीप कौर को मुबारकबाद प्रदान करने के साथ साथ भविष्य में और बड़ी सफलताएं एवं उपलब्धियां अर्जित करने हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।