PMG NEWS SIRSA
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के संगीत विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्र-स्तरीय पंजाबी लोक-गायन (एकल) प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कशिश खट्टर ने तृतीय पुरस्कार अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. यादविंदर सिंह के सान्निध्य में लॉकडाउन के इस दौर में कशिश खट्टर गायन से संबंधित और भी बहुत सी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दर्ज़ करवा रही है। कशिश खट्टर की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी, संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. यादविंदर सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह, सोशल मीडिया चैम्पियन प्रो. शिवानी सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने कशिश खट्टर को मुबारकबाद प्रदान करते हुए भविष्य में और भी बड़ी सफलताएं एवं उपलब्धियां अर्जित करने हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।