आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मान

PMG News Bhadra

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने में दिन-रात जूटे हुए कोरोना योद्धाओं के सम्मान करने का सिलसिला जारी है। पुलिस, चिकित्सा कर्मियों व सफाई कर्मियों के अलावा अब कोरोना के खिलाफ धरातल पर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया है। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था वर्मा डेन्टल एवं जनरल अस्पताल भादरा द्वारा सोमवार को आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र सीमा आर्य की अध्यक्षता में शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समेत आशा सहयोगिनियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र व सनेटराइजर भैंट कर सम्मान किया गया।




इस दौरान हास्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. बी.एस.वर्मा, पेंशनर समाज के अध्यक्ष लीलूराम तैनाण, डीपी वर्मा, रणजीत दूहारिया, हरिकिशन घासोलिया, महेंद्रसिंह सरस्वा अध्यापक व अन्य लोगों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर फुल बरसाकर उनका हौंसला बढावा तथा उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान की गई जन जागृति व उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया। इस अवसर पर डाॅक्टर एम.बसीर, डॉ. महक पारख, डाॅ. विजेन्द्र वर्मा, इरसाद अली, रविकुमार बुरड़क, प्रीतम भाटी सहित अस्पताल का नर्सिंग समस्त स्टाफ मौजूद रहा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *