जोर पकड़ रही है राजगढ़ थाने में विष्णुदत्त बिश्नोई की मुर्ति लगाने की मांग

PMG News Churu

राजगढ़ थाने के करीब 9 दशक पुराने भवन का नया निर्माण करवाने वाले थानाधिकारी स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई की प्रतिमा राजगढ़ थाना परिसर में लगाए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इस प्रकार की मांग 23 मई को उनकी दु:खद आत्महत्या की जानकारी मिलने के तत्काल बाद उसमें लगी उठने लगी थी। जनता ने खुले रूप में यह मांग की थी।
अब इस संबंध में 25 मई को खाद्य पदार्थ व्यापार समिति के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवे वाला ने ना सिर्फ ऐसी मांग की है बल्कि यह भी लिखा है कि व्यापार समिति अपने खर्चे पर बिश्नोई जी की प्रतिमा लगवाना चाहती है। डोकवे वाला ने इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित अन्य संबंधित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में लिखा गया है कि विष्णुदत्त विश्नोई के मात्र 8 माह के ऐतिहासिक कार्यकाल में अपराधों व अपराधियों पर काफी अंकुश लगा और जनता के मन में पुलिस के प्रति एक नया विश्वास जागृत हो गया था। आम जनता के मन में वास्तव में एक यकीन पुलिस विभाग के प्रति बना था और अपराधियों के मन में भय समा गया था। इसी कारण यहां पर अपराधों में काफी कमी आई।
ऐसे कर्मठ और कुशल व्यक्तित्व के धनी थानाधिकारी रहे विष्णुदत्त विश्नोई की प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति खाद्य पदार्थ व्यापार समिति ने चाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *