PMG NEWS SIRSA
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्यमंत्री व हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा और उनके अनुुज श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने कहा कि आज वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती है। देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणस्रोत बनी रहेगी। उन्होंने लोगों से एक अपील में कहा कि वे महाराणा प्रताप के संघर्षमयी व स्वाभिमानी जीवन से प्रेरणा और जनसेवा का सकंल्प लेकर नवभारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएं।
उन्होंने भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म नौ मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) राजस्थान में हुआ था। उन्होंने महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते कहा कि देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उन्होंनें कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर शत-शत् नमन। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का साहस, बलिदान, नेतृत्व, मातृभूमि के प्रति प्रेम और सिद्धांतों के प्रति दृढ़ता भारत की स्मृति में सदा के लिए अंकित है। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, राजस्थान की आन-बान-शान के प्रतीक, राजस्थान के गौरव, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। महाराणा प्रताप का त्याग, तपस्या और संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उधर कांडा बंधुओं ने ईद के मौके पर सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकवाद देते हुए कहा कि आओ सब मिलकर वतन में अमनशांति और सुख समृद्धि के लिए खुदा से दुआ करे।