लॉकडाउन-4 का 7वां दिन फरीदाबाद में गुड़गांव से आए व्यक्ति की कोरोना से मौत, गुड़गांव में महिलाओं के मुकाबले दोगुने पुरुष संक्रमित

PMG News Chandigarh

हरियाणा में लॉकडाउन-4 का 7वां दिन है। फरीदाबाद में सोमवार को गुड़गांव के एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई। उसे गुड़गांव से यहां रेफर किया गया था
इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि फरीदाबाद के कोरोना के नोडर अधिकारी ने की है। प्रदेशभर के हालात की बात करें तो ईद के दिन मस्जिदों में कोई नमाजी नहीं पहुंचा। मस्जिदों के बाहर बाकायदा पोस्टर लगे मिले कि लॉकडाउन के चलते ईद की नमाज अपने घर में ही अदा करें। बाजार सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक खुले। कुछ जगह लोग जिला प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने मन से दुकानें खोल रहे हैं, वहां जिला प्रशासन, नगर निकाय और पुलिस टीमों द्वारा दुकानदारों के चालान किए जा रहे हैं।