ईद उल-फितर आज, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

 PMG News Lucknow (UP)

लखनऊ, कोरोना वायरस जैसी महामारी के कहर और लॉकडाउन के बीच पूरे देशभर में आज ईद मनाई जा रही है। रविवार की शाम को देश में ईद का चांद निकला जिसके बाद आज (सोमवार) को पूरा देश ईद-उल-फितर मना रहा है और अमन की दुआ मांग रहा है।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से ही नमाज पढ़ें और जरूरी ऐहतियात बरतें। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की बधाई देते हुए अपील की है कि घर से ही नमाज़ पढ़ कर सोशल डिसटेंसिंग के साथ ईद मनाए। उन्होंने कहा है कि खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है।