PMG News New Delhi
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे और कनारसी गांव में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के इन दो नए मामलों से बिलासपुर कस्बे और गांव में हडकंप मच गया है। प्रशासन ने गांव कस्बे की सीलिंग और सैनिटाइजेशन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बिलासपुर कस्बे की एक युवती दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में नर्स थी। कुछ दिन पूर्व वह अपने घर बिलासपुर आई थी। दिल्ली में हुई जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसी नर्स की बहन की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की देर शाम को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नर्स की बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के 8 लोगों को क्वारनटाइन सेंटर भिजवाया गया है। वहीं क्षेत्र के कनारसी गांव में भी एक कोरोना संक्रमित युवक मिला है।
यह कोरोना युवक ग्रेटर नोएडा की ओप्पो कंपनी में माली था। कंपनी बंद हुई तो वह अपने घर आ गया। उसकी जांच हुई थी। जांच में वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके परिजनों को कोरंटीएन सेंटर भिजवाने की तैयारी कर रही है। दनकौर क्षेत्र में 2 नए मरीज मिलने से बिलासपुर में ईद का त्यौहार फीका पड़ गया।
वहीं कनारसी गांव में भी कोरोना की सनसनी फैलने से गांव वालों में कोरोना का भय व्याप्त हो गया है। इससे पहले दनकौर के दादूपुर गांव में भी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति मिला था। बाद में नवादा गांव में भी गार्ड संक्रमित मिला था। हालांकि बाद में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। दोनों गांव को सील कर दिया गया था। गांव के लोग भी कोरोना के साए में जी रहे हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिलासपुर कस्बे और कनारसी गांव को सीलिंग करने और सैनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।