PMG News Ambala
अंबाला में एक सगे भाई ने अपने बड़े भाई की लोहे की राड मारकर हत्या कर दी। घटना अंबाला छावनी के वशिष्ठ नगर की है। हत्या की असली वजह चाची के साथ अवैध संबंध थे। फिलहाल महेशनगर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गौरव नामक शख्स के अपनी ही चाची के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसके छोटे भाई रवि ने कई बार समझाया भी था, लेकिन नहीं माना। वहीं दोनों के बीच कई बार इसको लेकर झगड़ा भी हुआ था।
अब पुलिस को हत्यारोपी रवि ने बताया कि गौरव को चाची के साथ कई बार देख लिया था, जिसके बाद समझाने की कोशिश की तो शराब के नशे में उस पर लोहे की भूंकनी से हमला कर दिया। घटना के बाद गौरव को अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां पर सड़क दुर्घटना में चोट लगने की बात कही। लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने सब कुछ बता दिया।
अस्पताल में मौत के बाद परिजन शव को घर ले आए व उसका संस्कार कर दिया। लेकिन किसी मुखबिर ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। महेशनगर पुलिस ने जब रवि को गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे प्रकरण की सच्चाई उगल दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।