PMG News Hisar
Satbir Chauhan
दिल्ली में शादीशुदा आदमपुर की बेटी, उसकी सास, पति व बेटे की रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई है। 3-4 दिन पहले लौटी बेटी सहित परिजनों को गांव मोहब्बतपुर के सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया था। परिजनों ने बताया कि चारों को आदमपुर में ना लाकर गांव मोहब्बतपुर स्थित सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया था। परिजन उनको दूर से ही खाना दे रहे थे। गांव में जैसे ही एकसाथ चार पॉजिटिव केस मिलने की सूचना मिली तो गांव में हडकंप मच गया आदमपुर आने से पहले सभी ने हिसार में सैंपल दिए थे।