सुलतानपुर में गोमती नदी में नहाने गए सगे भाई समेत तीन डूबे, एक का शव बरामद

 PMG News  Lucknow (UP)

सुल्तानपुर में गोमती नदी में नहाने गए सगे भाई समेत युवक लोग डूब गए। घंटों की तलाश के बाद एक का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तीन युवक अगल-अलग घाटों पर गोमती नदी में नहाने गए थे, जहां तीनों युवक डूब गए। पुलिस टीम ने गोताखोर की मदद से एक का शव बरामद कर लिया है, जबकि अन्य दो युवकों की तलाश जारी है। मामला कादीपुर व लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र का है। पहली घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राइबीगो (अटरा निषाद बस्ती) गांव निवासी राम लखन के दो बेटे शिवजन्म व शिवश्याम गांव से होकर गुजरी गोमती नदी में दोपहर करीब 12 बजे नहाने उतरे थे। ग्रामीणों की माने तो नहाते वक्त शिव जन्म का छोटा भाई शिवश्याम गहरे पानी में डूबने लगा। भाई को बचाने के प्रयास में वह भी गहरे पानी में चला गया। थोड़ी ही दूर पर मछली पकड़ रहे मछुआरे देखकर बचाने पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद छोटा भाई शिवश्याम मिला तो उसकी सांसे थम चुकी थी। वहीं बड़ा भाई नहीं मिल सका। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर शिव जन्म की तलाश शुरू करवाई। दूसरी घटना, लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के जमखुरी गांव निवासी राम शिरोमणि का पुत्र हरिओम शनिवार की सुबह घर से करीब पांच सौ मीटर दूर घाट पर वह नहा रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसके डूबने की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय भी दलबल के साथ पहुंचे। घंटों तलाशी के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल सका है।