PMG NEWS SIRSA
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, पलवल की यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से कोविड-19 का भारत की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों व भारतीय राजनीती पर प्रभाव और इन उत्पन्न परिस्थियों में रोजगार की नई संभावनाओं इत्यादि विषयों पर आयोजित राष्ट्र-स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा अमनप्रीत कौर ने तृतीय पुरस्कार अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के समय के दौरान राजकीय महिला महाविधालय, सिरसा की छात्राएं स्थानीय, जिला, राज्य व राष्ट्र-स्तर पर आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेती हुईं अपनी प्रतिभा का बाख़ूबी प्रदर्शन कर रहीं हैं।
इसी क्रम में इंदिरा गाँधी नैशनल कॉलेज, लाडवा (कुरुक्षेत्र) द्वारा आयोजित राष्ट्र-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की छात्रा हरदीप कौर ने शत-प्रतिशत अंक, सिमरन ने छयानवे प्रतिशत व हरप्रीत कौर ने चौरासी प्रतिशत अंक लेकर प्रशस्ति-पत्र प्राप्त किया है।
अमनप्रीत कौर, हरदीप कौर, सिमरन व हरप्रीत कौर की इन उपलब्धियों पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. रुपिंदर कौर, जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह, सोशल मीडिया चैम्पियन प्रो. शिवानी समेत सभी स्टाफ-सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की हैं|
और इनके सुखद, समृद्ध, सफ़ल एवं ख़ुशहाल जीवन के लिए मंगलकानाएं व्यक्त की हैं।