PMG News Bhiwani
भिवानी डिपो की बस में एक चालक शराब के नशे में बस चला रहा था, जिसकी सूचना बस में मौजूद सवारियों ने पुलिस को दी जिसके बाद जींद पुलिस ने नाका लगाकर बस को रुकवा लिया और ड्राइवर के नशे में होने का पाया गया। इसकी सूचना भिवानी डिपो के जीएम को दी गई जिसके बाद जीएम ने तुरंत ही ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के मुताबिक भिवानी डिपो की बस पंचकूला से सुबह आठ बजे चलकर भिवानी के लिए आ रही थी। बस चालक ने सुबह सुबह की शराब पी रखी थी और बस को तेज गति से चला रहा था। बस में मौजूद सवारियों ने बस की गति को लेकर ड्राइवर को कहा तो ड्राइवर उल्टा सवारियों पर ही बरस पड़ा।
जब सवारियों ने देखा कि बस चालक शराब के नशे में है और बस को बहुत तेज गति से चला रहा है, तो सवारियों ने 100 नंबर पर फोन कर दिया। जींद पुलिस के पास फोन आते ही नाका लगाकर बस को रुकवा लिया और चैक किया तो ड्राइवर नशे की हालत में पाया गया। पुलिस की टीम ने तुंरत ही भिवानी डिपो के जीएम को इस मामले की जानकारी दी। जिसके बाद जीएम ने तुरंत ही बस चालक को सस्पेंड कर दिया और दूसरे ड्राइवर का इंतजाम करवाया जो बस को भिवानी लेकर पहुंचा।