थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 23 मई को आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट , रेंज IG जोस मोहन भी पहुंचे मौके पर

PMG News Churu

राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 23 मई को आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है, इस बात की पुष्टि हो चुकी है। जिला कलेक्टर संदेश नायक भी राजगढ़ थाने में पहुंच चुके हैं। अभी-अभी निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की है। न्यांगली ने जनता के समक्ष बताया कि एसपी साहब ने सुसाइड नोट कलेक्टर साहब के सुपुर्द कर दिया है।




फिलहाल विश्नोई के परिवारजनों के आने का इंतजार हो रहा है, जो बीकानेर से रवाना हो चुके हैं। न्यांगली ने कहा कि सीआई विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आत्महत्या करने के पीछे निश्चित ही कोई विशेष वजह रही है, अन्यथा ऐसे दबंग ऐसा कदम नहीं उठाते। निवर्तमान विधायक न्यांगली ने यह भी कहा कि मामले की सीआईडी सीबी अथवा सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति इस आत्महत्या के लिए दोषी है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।




थानाधिकारी विष्णुदत्त की आत्महत्या की खबर से हर कोई स्तब्ध

जिसने भी सुना नहीं कर पा रहा विश्वास, इतने स्ट्रिक्ट ऑफिसर ने आखिर क्यों उठाया होगा ऐसा कदम ?, अधिकारी,नेता और पुलिसकर्मी सब का मन दुःखी, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल…



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *