PMG News Churu
राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने की फांसी लगाकर आत्महत्या विष्णुदत्त बिश्नोई हनुमानगढ़ जिले के संगरिया ओर हनुमानगढ़ में रह चुके हैं थानाअधिकारी बेहद ही ईमानदार और दबंग अधिकारी थे नशे के खिलाफ भी इन्होंने बड़े बड़े अभियान चलाए थे
इस प्रकार से एक ईमानदार अधिकारी का आत्महत्या कर लेना सरकार और प्रशानिक सिस्टम पर गहरे सवाल खड़े करता है हालांकि आत्महत्या कोई रस्ता नही है ऐसे अफसरों को आखिर दम तक सिस्टम के खिलाफ लड़ना चाहिए