झज्जर में लोकल रूटों पर कल से दौड़ेगी रोडवेज बसें

PMG News Jhajhar

जिला झज्जर में हरियाणा राज्य परिवहन की प्रांरभिक चरण में 10 बसों का संचालन शनिवार से शुरू होने जा रहा है। निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए रोडवेज बसों में प्रति बस 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा




हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर डिपो के महाप्रबंधक एन.के.गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यालय व उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार झज्जर जिला की सीमा में ही पहले चरण में 10 रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि झज्जर से ढ़ाकला के लिए सुबह 09:00 बजे व 12:00 बजे, झज्जर से बादली के लिए सुबह 08:00 बजे व 11:00 बजे, झज्जर से बहादुरगढ़ के लिए सुबह 08:00 बजे व 10:50 बजे, झज्जर से माजरा व दूबलधन के लिए सुबह 08:00 बजे व 10:20 बजे, झज्जर से छप्पार वाया कुलाना के लिए सुबह 07:30 व 10:00 बजे, झज्जर से डीघल के लिए सुबह 08:00 बजे व दोपहर 02:00 बजे, झज्जर से बहुझोलरी के लिए सुबह 07:30 बजे व 11:30 बजे और बहादुरगढ़ से झज्जर के लिए सुबह 07:30 बजे व दोपहर 12:00 बजे, बहादुरगढ़ से बेरी के लिए सुबह 08:00 बजे व दोपहर 01:00 बजे तथा बहादुरगढ़ से बाढ़सा के लिए सुबह 08:00 व दोपहर 01:00 बजे बसों का संचालन होगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *