PMG NEWS RATIA
राजकीय महिला महाविद्यालय, रतिया के वाणिज्य विभाग द्वारा “कोविड-19 वॉरियर्स” विषय पर इंटर कॉलेज ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 275-300 के आस-पास प्रविष्टियां प्राप्त हुई। प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सी. एल. जस्सू ने विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थीयों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि सभी को कोरोना महामारी का सामना मिलजुल कर करना होगा व सोशल डिस्टेंसिगं को अपना कर स्वंय व सभी को सुरक्षित रखना है। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. महेन्द्रपाल, प्रो. सुरेन्द्र शर्मा व डॉ. स्वाती ने निभाई । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा रानी बी.ए. प्रथम वर्ष प.नेकीराम महाविद्यालय रोहतक, द्वितिय स्थान नीतिन दुरेजा बी.कॉम. द्वितीय वर्ष आर्य पी जी कॉलेज पानीपत व तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सुनील कुमार के.टी.महाविद्यालय और कमलेश रानी राजकीय महिला महाविद्यालय रतिया ने प्राप्त किया है।
वाणिज्य विभाग प्रभारी प्रो. रीतु रानी नें विजेताओं को बधाई देते हुए बताया की उनके ई प्रमाण-पत्र व ईनाम राशी ऑनलाइन रूप से भेज दी जायेगी। इसके अतिरिक्त हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय की छात्राएं अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज करवा रहीं है। महाविद्यालय की छात्रा उमंग ने माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा द्वारा आयोजित पावर पॉइंट प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और कमलेश रानी ने राजीव गांधी महिला महाविद्यालय भिवानी द्वारा आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग ने भी इसी श्रृंखला के तहत निबंध व काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका परिणाम 25 मई 2020 का जारी किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्राचार्य ने वाणिज्य विभाग व प्रभारी प्रो. रीतु रानी को हार्दिक बधाई दी।