PMG News Jind
Vinay Dahiya
उचाना इलाके में एक युवक ने घर में रखे पिता के लाईसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक दम तोड़ चुका था। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई है।
जानकारी के मुताबिक उचाना मंडी के 26 वर्षीय सुमित ने घर में अपने पिता की लाईसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में आए तो देखा कि सुमित खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। यह देखकर परिजनों के होश फाख्ता हो गए। नजदीक ही पिस्टल पड़ी हुई थी जो उसके पिता खजान सिंह की है। मृतक युवक अविवाहित है।
युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या क्यों की यह परिजनों की समझ में नहीं आ रहा है। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर और हालातों का जायजा लिया।
मृतक के पिता खजान सिंह उचाना मंडी में फसलों की खरीद-फरोख्त का कार्य करते हैं। मृतक सुमित भी पिता के साथ दुकान के कामकाज में सहयोग करता था। वहीं उचाना थाना पुलिस ने पिता की पिस्टल को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है