दादी के साथ प्लॉट में गए सवा साल के बच्चे का अपहरण करके पानी की टंकी में फेंका, शव मिला

PMG News Charki Dadri

दादी के साथ प्लॉट में गए सवा साल के लड़के का अपहरण करके किसी ने उसे एक अन्य प्लॉट में बनी पानी की टंकी में डूबोकर मार दिया। वीरवार देर रात परिजनों ने उसका शव टंकी से बरामद किया
थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि हत्या का मामला है। मृतक की उम्र सवा साल है और उसके परिजनों ने गांव निवासी एक दंपति पर शक जाहिर किया है, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।