PMG News Chandigarh
हरियाणा के परिवहन आयुक्त ने सभी जिला उपायुक्तों व एसडीएम को इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है। गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद सरकार ने हरियाणा की सीमा में इन वाहनों के संचालन की मंजूरी दी हैं, वाहनों के संचालन का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक होगा ।
चालकों को टैक्सी में रखना होगा सैनिटाइजर, यात्री पहनेंगे मास्क
प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार मैक्सी कैब में परिवहन विभाग की मंजूरी से 50 प्रतिशत कम यात्रियों को ही बिठा सकेंगे। अगर आठ व्यक्तियों को बैठने की मंजूरी है तो अब केवल चार ही उसमें सफर कर सकेंगे।