PMG News Sirsa
Sunil Nandwal
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि शहर के भादरा बाजार निवासी 61 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला दिल्ली के बीएलके सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में दाखिल है। अब जिला में एक कोरोना केस पोजिटीव है।
? सीएमओं सिरसा ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1725 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 638 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है।
?जांच के लिए कुल 1288 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1222 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है।
? सीएमओ ने बताया कि 48 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।