PMG News Sirsa
जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने बताया कि विभाग से वित्तीय लाभ प्राप्तकर्ता पूर्व सैनिक/विधवाओं की कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थिति अब नवंबर माह में दर्ज की जाएगी। पहले यह उपस्थिति अप्रैल माह में दर्ज की जाती थी। उन्होंने बताया कि अब यह उपस्थिति(हाजिरी) नवंबर माह में खंड अनुसार दर्ज की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 5 व 6 नवंबर को ऐलनाबाद, रानियां व डबवाली, 10 व 11 नवंबर को नाथुसरी चौपटा, सिरसा ग्रामीण ब्लॉक तथा 17 व 18 नवंबर को ओढां, बड़ागुढा व सिरसा शहरी ब्लॉक के पूर्व सैनिकों/विधाओं की व्यक्तिगत उपस्थिति (हाजिरी) दर्ज की जाएगी। सभी पूर्व सैनिक/विधवाएं उक्त तिथि अनुसार जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग सिरसा के कार्यालय में अपनी व्यक्तिगत हाजिरी दर्ज करवाएं।