PMG News Bangalore
देश इस वक्त कोरोना वायरस के महासंकट से गुजर रहा है लेकिन कांग्रेस-भाजपा में सियासी घमासान भी जारी है, इसी घमासान के बीच कर्नाटक के शिमोगा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से 11 मई को गलत दावे किए गए और केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाए गए, इसमें प्रधानमंत्री केअर्स फंड से जुड़े कुछ आरोप लगाए गए, जो गलत थे
इसी के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है एफआईआर में अपील की गई है कि सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, ये एफआईआर प्रवीण नामक एक स्थानीय वकील द्वारा दर्ज की गई है