PMG News Rohtak
रोहतक पुलिस ने नशीला पदार्थ देकर युवती से जबरदस्ती बलात्कार करने तथा अश्लील विडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने के आरोपी में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी महिला थाना निरीक्षक प्रमिला ने बताया कि रोहतक की रहने वाले 21 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म करने व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने बारे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर धारा 376, 354सी, 384, 328, 34 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित कर जांच शुरू कर दी। मामलें की जांच महिला स.उप.नि. बनिता द्वारा अमल में लाई गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नवीन उर्फ सोनू पुत्र भीम सिंह निवासी गांव कारौर पीड़ित युवती के भाई के साथ आईएमटी में नौकरी करता था जिस कारण नवीन उर्फ सोनू का पीड़िता के घर आना जाना था। दिनांक 07.10.2019 को नवीन उर्फ सोनू ने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता के साथ रोहतक में एक होटल में जबरदस्ती बलात्कार किया। नवीन उर्फ सोनू ने पीड़िता की अश्लील विडियो बनाकर पीड़िता को धमकी देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया। दिसंबर 2019 में पीड़ित युवती की शादी हो गई। शादी के बाद भी नवीन उर्फ सोनू ने धमकी देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया तथा विडियो को डिलिट मारने के एवज में पीड़िता से डेढ़ लाख रुपए ले लिए। उसके बाद भी नवीन उर्फ सोनू पीड़िता को फोन करके अश्लील विडियो को नेट पर अपलोड़ करने तथा युवती के परिजनों को भेजने की धमकी देता रहता। पीड़िता ने अपने सोने के आभुषण भी नवीन उर्फ सोनू को दे दिए लेकिन उसके बाद भी नवीन उर्फ सोनू पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा।
दौराने जांच पीड़िता युवती के मजिस्ट्रेट के समक्ष कथन अंकित कराए गए। दिनांक 19.05.2020 को महिला स.उप.नि. बनिता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए गांव कारौर से आरोपी नवीन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी उम्र 22 साल आईएमटी रोहतक स्थित एक फैक्टरी में प्राइवेट नौकरी करता है।